मनीष सिसोदिया बोले, 20 सालों में राष्ट्रीय दलों ने ठगा

0
740
मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भाजपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय दलों ने विकास के नाम पर उत्तराखंड को 20 सालों तक ठगने का काम किया है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में आप उत्तराखंड में विकल्प बनेगी।

सिसोदिया ने शनिवार को बागेश्वर के गरूड़ के ब्यालीसेरा में आयोजित आप की चुनावी जनसभा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अभी तक प्रदेश की जनता को हमेसा झूठे वादे कर गुमराह करने का काम किया है। सिसोदिया ने कहा कि सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी देने के साथ सरकारी स्कूलों को उन्नत कर शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।