मनकोटी बने भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम के मैनेजर

0
924

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव मनकोटी भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम के मैनेजर बने, वे भारतीय टीम को चाइना व हॉंग कांग लेकर जायेंगे। चाइना के फुज्होऊ शहर में 14 से 19 नवम्बर तक चाइना ओपन सुपर सीरीज 2017 आयोजित होगा और 21 से 26 नवम्बर 2017 तक कोवलून, हांग कांग में योनेक्स सनराइज हॉंन्ग कॉंग ओपन 2017 आयोजित होगा।

भारतीय टीम में किदम्बी श्रीकान्त, एच एस प्रनोय, पी कश्यप, साईं श्रीनाथ, समीर वर्मा, मनु अत्री, सायना नेहवाल,पी वी सिन्धु, अश्विनी व सिक्की रेड्डी आदि खिलाड़ी तथा कोच के रूप में पी गोपीचंद, मधुमिता बिष्ट, मूल्यों हन्दोयो व तन किम हेर आदि है।आपको बतादें कि मनकोटी पिछले वर्ष भी भारतीय जूनियर टीम के साथ इंडोनेशिया गए थे।

मनकोटी  की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के वाईस प्रेसिडेंट संजय गुंज्याल, अलकनंदा अशोक, पुनीता नागलिया, राम अवतार, सलाहकार सुशील पटेट, राकेश डोभाल, कमल विरमानी, नवनीत शेटी, चीफ कोच डी के सेन, दीपक रावत ने बधाई दी तथा भारतीय टीम को शुभकामनायें भी दी।