मनकोटी फिर बने भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम के मैनेजर

0
809

देहरादून, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी को एक बार फिर भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी दी । वे भारतीय टीम को चाइना व कोरिया लेकर जायेंगे।

चाइना के चैंगजू शहर मै 18 से 23 सितम्बर तक चाइना ओपन सुपर सीरीज आयोजित होगी तथा 25 से 30 सितम्बर तक सीओल (साउथ कोरिया) कोरिया ओपन सुपर सीरीज आयोजित होगी होगी ।

भारतीय टीम मै किदम्बी श्रीकान्त , एच एस प्रनोय , पी कश्यप ,साईं श्रीनाथ , समीर वर्मा मनु अत्री,सुमित रेड्डी, सायना नेहवाल, पी वी सिन्धु ,अश्विनी व सिक्की रेड्डी आदि खिलाडी तथा कोच के रूप मै पी गोपीचंद ,विजय दीप सिंह आदि है । मनकोटी इससे पहले भी भारतीय सीनियर टीम व जूनियर टीम के मैनेजर रह चुके हैं ।

मनकोटी की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ व ज़िला संघ के सभी पदाधिकारीयो खेल प्रेमिओ व खिलाडियो ने बधाई प्रेषित की तथा भारतीय टीम को शुभकामनाये दी ।