लॉक डाउन में नैनीताल के सतखोला-सोनापानी स्टेट में फंसे हैं मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल

0
607
नैनीताल
FILE
लॉक डाउन के दौरान पिछले तीन सप्ताह से सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकास खंड स्थित सोनापानी स्टेट सतखोल में फंसे हुए हैं। बताया गया है कि मार्च में 20 मार्च के आसपास दोनों कलाकार यहां एक वेब फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट के साथ आए थे। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू एवं 24 मार्च से लॉक डाउन घोषित हो जाने के कारण यहीं रहने को मजबूर हैं। बताया गया है कि मनोज बाजपेयी के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी यहीं हैं, जबकि दीपक डोबरियाल अकेले हैं।
दोनों कलाकार यहां प्रकृति व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। उत्तराखंड निवासी दीपक डोबरियाल यहां पक्षियों के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं और इसी बीच हॉट स्टार पर रिलीज हुई अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम का भी प्रचार कर रहे हैं और कोरोना को हराने का भी संदेश दे रहे हैं। बैंडिट क्वीन व सत्या से फिल्मी दुनिया में चर्चित मनोज भी प्रकृति की सुंदरता में खोये हुए हैं और लॉक डाउन के दिन बीतने के साथ अपने चेहरे में आ रहे परिवर्तनों को भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता भी लॉक डाउन के दौरान नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर स्थित अपने घर में ही रह रही हैं।