एक वर्ष से नहीं हुआ मनरेगा मजदूरी का भुगतान

    0
    833

    मनरेगा में कार्यरत मजदूरों ने गुहार लगाई है कि उन्हें मनरेगा मजदूरी का भुगतान शीघ्र किया जाए। मजदूरों का कहना है कि विगत एक वर्ष से उन्हें मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है।
    मनरेगा मजदूरों की ओर से मजदूर दुर्लभ सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि विकास खंड दशोली के रोपा ग्राम पंचायत में मनरेगा ग्रामीण मजदूरों को विगत एक वर्ष से मनरेगा कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है। कहा कि गैर कृषि सीजन में मनरेगा वर्ग के मजदूरी से ही गरीब परिवार अपना परिवार चलाते है लेकिन साल भर से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है।
    मौसम ठीक न होने से फसल भी बर्वाद हो गई है। कई बार समय पर मनरेगा मजदूरी की गुहार की गई मगर भुगतान के बजाय केवल आश्वासन मिला। उन्होंने मजदूरों की ओर से गुहार लगाई है कि शीघ्र मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जाए।