स्वतंत्रता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

0
561

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाए जाने को लेकर विभिन्न समस्त विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।

14 अगस्त को जिला खेल कार्यालय विभिन्न वर्गों में क्रास-कंट्री दौड़ का आयोजन कराया जाएगा। दौड़ प्रातः 8.00 बजे से भगतसिंह चौक से प्रारम्भ होकर टिबड़ी तिराहे से होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज, भेल के सामने से बीएचईएल के प्रशासनिक भवन के सामने से होकर केन्द्रीय विद्यालय के मैन गेट पर समाप्त होगी। दौड़ में विभिन्न वर्गों केे बालक-बालिका, पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों सह भाग करेंगे।

दौड़ में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। जिले भर से दौड़ में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से 7.30 बजे तक अपने नाम की प्रविष्टि करा सकते हैं। 12 से 16 वर्ष के आयु के बालक-बालिकाओं को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से अपना आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी को दौड़ में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। शहर में मुख्य स्थानों पर देशभक्ति गीत चलाए जाएं, 14 अगस्त की रात्रि सभी शासकीय भवनों को विद्युत रोशनी से प्रकाशित किया जाएगा।