कोहरे और रूट डायवर्जन ने प्रभावित किया कई ट्रेनों का संचालन

0
531
ट्रेनें

(देहरादून) पहले कोहरे और अब रूट डायवर्जन की वजह से लगातार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रविवार रात लिंक एक्सप्रेस (इलाहाबाद-दून) आठ घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची और इसका सीधा असर काठगोदाम एक्सप्रेस पर पड़ा।

काठगोदाम एक्सप्रेस तय समय से डेढ़ घंटे बाद भी स्टेशन से रवाना नहीं हो सकी थी। वहीं, दून-हावड़ा एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट रही। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इन दिनों कोहरे के कारण ट्रेनें घंटे देरी से पहुंच रही हैं। रविवार को लिंक एक्सप्रेस को दोपहर 1:15 बजे दून स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन करीब साढ़े नौ बजे तक पहुंच सकी।

इस वजह से काठगोदाम एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी से रवाना हुई। दून-हावड़ा एक्सप्रेस को शाम 7:35 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन 10 बजे के बाद पहुंची। इस वजह से ट्रेन चार घंटे की देरी से रात करीब 12 बजे रिशेड्यूल किया।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि हरदोई के समीप मालगाड़ी दुर्घटनाग्र्रस्त होने की वजह से रूट डायवर्ट किया गया था, जिस वजह से लिंक एक्सप्रेस देरी से पहुंची। जबकि दून-हावड़ा कोहरे की वजह से लेट हुई।

दून-कोचिवली आज रद

अधीक्षक सोनकर ने बताया कि सोमवार को दून-कोचिवली एक्सप्रेस नहीं चलेगी। रविवार को कोचिवली-दून ट्रेन दून स्टेशन नहीं पहुंच पाई, जिस वजह से ट्रेन सोमवार रद कर दी गई।