उत्तराखण्ड के सात निकायों में 6111 मतदताओं ने चुना नोटा

0
616

देहरादून। उत्तराखण्ड के स्थानीय निगर निकाय चुनाव में मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाने में पीछे नही रहे। यही कारण है देहरादून निगम में सबसे ज्यादा 2359 वोटरों ने नोटा का इस्तेमाल किया। वहीं सबसे कम कोटद्वार में 252 वोटरों ने किसी भी दल पर भरोसा नही जताया। जबकि कुल सातों निगमों में 6111 वोटरों ने नोटा का प्रयोग किया है।
उत्तराखण्ड निगम 2018 के सात नगर निकायों में मतदताओं ने बड़ी संख्या में नोटा का उपयोग किया। देहरादून में 2359 तो नगर निगम हल्द्वानी -काठगोदाम,848 मतदताओं ने नोट पर विश्वास जताया। वहीं नगर निगम हरिद्वार, 809 और रूद्रपुर, 790 तथा नगर निगम काशीपुर में 747 व नगर निगम कोटद्वार 252, नगर निगम ऋषिकेश 306 मतद किसी भी दल को भरोसा लायक नही समझा।
वही देहरादून नगर निगम दून के आमवाला वार्ड में 43, एमकेपी में 22, श्रीदेव सुमन नगर में 20, धामावाला में 11, विजय पार्क 27, आरकेडिया-दो 33, विजय कालोनी 53, रांझावाला 14, बल्लूपुर 21, चंद्र सिंह गढ़वाली अजबपुर 45, निरंजनपुर 43, भगत सिंह कालोनी 33, बकरालवाला 25, हरभजवाला 29, भारूवाला ग्रांट 12, हर्रावाला 36, ननूरखेड़ा 27, लाडपुर 26, आरकेडिया-प्रथम 26, चंद्रबनी 24, अजबपुर सरस्वती विहार 21, गोविंदगढ़ 36, घंटाघर कालिका मंदिर 23 व रेसकोर्स वार्ड में 15 नोटा के पक्ष में पड़े।