माओवादियों की गतिविधि फिर हुई तेज

0
693

हिंसा के लिए उकसाने वाले पोस्टर व भड़काऊ स्लोगन से माओवादी बाज नहीं आ रहे। शराब विरोधी आंदोलन से सुलग रहे द्वाराहाट ब्लॉक क्षेत्र का मामला अभी सुर्खियों में चल ही रहा था कि अब अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकासखंड के पेटशाल इलाके में माओवादियों की दस्तक से हडकंप मच गया। हालांकि दोपहर तक स्थानीय लोगों ने भड़काऊ पोस्टर फाड़ दिए। वहीं आरएफसी गोदाम व एक विद्यालय की दीवारें लाल रंग से पुती पड़ी हैं।

द्वाराहाट के बाद माओवादियों ने भैंसियाछाना विकासखंड में गुपचुप कदम रखे हैं। जिला मुख्यालय से कुछ दूर पेटशाल क्षेत्र में आरएफसी के गोदाम व एक विद्यालय की दीवारों पर शराब के विरोध को समर्थन का एलान तथा मदिरालयों को आग के हवाले करने की अपील करते स्लोगन लिखे गए हैं। माना जा रहा है कि बीती देर रात्रि माओवादियों ने दीवारें रंगी। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ स्थानों पर पोस्टर भी लगायें गए थे, जिन्हें गुरुवार को फाड़ दिया गया। इधर राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।

बताते चलें कि बीती 23 अप्रैल की देर रात्रि द्वाराहाट विकासखंड के बिंता, कामा, बग्वालीपोखर आदि क्षेत्रों में भी माओवादियों ने भड़काऊ पोस्टर चस्पा कर दीवारें लाल रंग से हिंसा के लिए उकसाते स्लोगनों से पोत दिया था। तभी से पुलिस प्रशासन व खुफिया तंत्र सतर्क हो गया है।

राजस्व उपनिरीक्षक पेटशाल युगल किशोर पांडे का कहना है कि आरएफसी गोदाम व एक विद्यालय की दीवार में लाल रंग की मिट्टी से शराब विरोधी नारे लिखे गए हैं। सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर जिलाधिकारी को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है।