लग्न शुरू होते टूटी बाजार की खामोशी

0
765

ऋषिकेश। धर्मनगरी ऋषिकेश में शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजारों का सन्नाटा टूटने लगा है। लग्न शुरू होते ही बाजार का ग्राफ आसमान पर है। नए जमाने की मांग और नित नए बदलते ट्रेंड का असर उन लोगों के सिर चढ़कर बोलता दिखा, जिनके यहां विवाह की रस्म अदा होनी है। बैसाखी पर्व पर विवाह समारोहों एवं शुभ लग्न की खरीदारी पर बाजार गुलजार रहा। इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, आभूषण व कपड़े के शोरूमों पर खरीदारों की भीड़ रही। दुकानदार ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के उपहार व छूट भी दे रहे हैं।
अप्रैल माह में लग्न तेज होने के कारण शहर के सभी होटल, लॉन, धर्मशाला व अन्य उत्सव स्थलों की बुकिंग फुल है। बुकिंग पहले से होने के कारण किराए में तो कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, किंतु साज-सज्जा को लेकर वर और वधू पक्ष वाले परेशान दिखे।
एक प्रमुख बैंड पार्टी के शमशेर ने बताया कि लग्न तेज होने के कारण बैंड-बाजा वाले भी दो से तीन शादियों का बयाना लेकर बैठे हैं, जिन्हें एक ही दिन में कई जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।