रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स हुआ 41 हजार के पार

0
547
नई दिल्‍ली/मुंबई, मजबूत वैश्विक संकेतकों के बीच सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन दोनों इंडेक्‍स में मंगलवार को भारी उछाल देखने को मिला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 164. 73 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 41,057.08 के पार पहुंच गया। निफ्टी 38.40 अंकों की तेजी के साथ 12,113.80 के स्तर पर है जो कि ऑल टाइम हाई है।
शेयर बाजार के खुलते ही हर सेक्टर में खरीददारी देखी जा रही है, क्‍योंकि ट्रेडवार पर जल्द समझौते की उम्मीद में अमेरिकी बाजारों ने भी नए हाई बनाए। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। कारोबार में निफ्टी पर सभी प्रमुख इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है।
एक ओर फार्मा इंडेक्स में एक फीसदी की तेजी है। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो और रियल्टी शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। कारोबार में यस बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और सनफार्मा टॉप गेनर दिख रहे हैं. जबकि एयरटेल, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज आटो, एलएंडटी और टीसीएस टॉप लूजर हैं।