धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार 

0
1051

ऋषिकेश,  धनतेरस एवं दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। तीर्थ नगरी के बाजार में सभी दुकानें आकर्षक ढंग से सजाई गई हैं। वाहनों के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग धन देवता कुबेर एवं माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई के साथ खूबसूरती से सजाने में जुटे हैं। गुरूवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद बाजार खुला रहा और दिनभर बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार परंपरा के बीच धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है।

बाजारों में कपड़े, बर्तन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों एवं खिलौने की दुकानें सज गई हैं। बर्तन की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। दुकानों पर चांदी के सिक्के एवं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां सज गई हैं। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के शोरूम को रंग बिरंगी झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया है। इतना ही नहीं मिठाई की दुकानों को भी विशेष तौर पर सजाया गया है। वाहनों की खरीद के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शोरूम पर विशेष ऑफर भी दे रहे हैं। शुक्रवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।