जन्माष्टमी : कान्हा की पोशाकों व मोर मुकुट से बाजार हुआ गुलजार 

0
1305
ऋषिकेश,  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। कान्हा की पोशाक, मोर मुकुट, कुंदन के फूलों से सजे झूले, सुंदर बांसुरी, श्रृंगार के सामान से पूरा बाजार गुलजार है। लड्डू गोपाल की मूर्तियां बाजार में चार चांद लगा रही हैं। कुछ लोग कान्हा के लिए ड्रेस डिजाइनर्स से ऑर्डर देकर पोशाकें तैयार करा रहे हैं। इसमें हाथ से तैयार की गई जरी की पोशाकें के ऑर्डर दिए जा रहे हैं।
स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कान्हा के पोशाकों की जबरदस्त डिमांड है। त्योहार मनाने का युवाओं का अलग ही अंदाज होता है। इस बार आउटफिट पर कान्हा छाए हुए हैं। इस बार कान्हा की प्रिंट वाली टीशर्ट पसंद की जा रही हैं। टीशर्ट पर लाइट और डार्क रंगों से कान्हा की तस्वीर को उकेरा गया है।
बाजार भी जन्माष्टमी पर्व को लेकर सजकर तैयार है। मोरपंख से सजे झूलों की खरीदारी की जा रही है। बाजार में पंचधातु, अष्टधातु और पीतल के लड्डूगोपाल की मूर्तियों की मांग हो रही हैं। पटका, फूलों के वस्त्र, कुंदन, जरी और गोटापत्ती से पोशाकें सजी हैं।इन सबके बीच मौसम के खुलने के बाद पर्व को लेकर दुकानदारों में भी उत्साह का माहौल है।