बंदूक से बरसेगा गुलाल, सज चुका होली का बाजार

0
2650

ऋषिकेश, होली के लिए बाजार सज कर तैयार है। इस बार होली पर बच्चों की बंदूक से गुलाल बरसेगा। बम से रंग के गोले निकलेंगे। मेकअप के बढ़ते क्रेज को भुनाने के लिए कंपनियों ने मुखौटे की तमाम वैरायटी बाजार में उतारी हैं। कारोबारियों ने पिछले साल के मुकाबले किसी भी उत्पाद के रेट बढ़ने से इन्कार किया है।

रंगों का महापर्व होली नजदीक है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश का वातावरण फाल्गुनी रंग में रंगने के साथ बाजार भी रंगने लगे हैं। बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी की दुकानें सजने लगी है। पर्व मनाने के लिए अभी से खरीदारी प्रारंभ हो गई है।

फाल्गुन द्वितीय पक्ष से बाजार में धूम दिखने लगी है। होली के रंग में बाजार रंगीन होने लगे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल फागुनी रंग में रंग रहा है। बाजार रंग-गुलाल अबीर, तरह-तरह की पिचकारी,आकर्षक टोपा-टोपी व मुखौटों से सजने लगा है। रंगों का महापर्व होली आपसी भाईचारे के साथ एकता अखंडता का संदेश दे रही है। होली पर इस बार मोटू पतलू की पिचकारी मलिंगा के बालों पर भारी पड़ रही है। हर बार होली पर युवा सबसे ज्यादा रंग बिरंगे मलिंगा बालों की डिमांड करते थे लेकिन इस बार बच्चों के हीरो मोटू पतलू कार्टून ने मलिंगा के बालों को पीछे छोड़ दिया है। बच्चे सबसे ज्यादा मोटू पतलू और डोरेमान कार्टून की पिचकारी पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है इस बार बच्चों के हीरो मोटू पतलू और डोरेमान ज्यादा बिक रहे हैं।

बाजार में 50 रुपये से लेकर 750 रुपये तक की पिचकारी हैं। कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी का रेट 250 रुपये से शुरु होकर 750 रुपये तक है। जबकि लड़कों के लिए रंग बिरंगे मलिंगा बाल 100 रुपये में और लड़कियों के लिए लंबे बाल 150 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं बाजार में बंदर, बिल्ली और वारियर्स मास्क भी बिक रहे हैं।

बाजार में कई तरह के रंग हैं। हालांकि सबसे ज्यादा मांग इको फ्रेंडली रंग की है। इनकी खासियत ये है कि इससे चेहरे में एलर्जी नहीं होती।