शहीदों के शोक में बंद रहे बाजार

0
858

देहरादून,  देहरादून सहित प्रदेशभर में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के शोक में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने शहरों में आतंकवाद का पुतला फंककर विरोध दर्ज कराया।

शनिवार को देहरादून में आतंकी हमले के विरोध में दून उद्योग व्यापार मंडल, दून सर्राफा मंडल, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल, बजरंग दल, शिव सेना समेत विभिन्न व्यापारिक और अन्य संगठनों ने आज रैली निकाल कर जवानों के शोक में बाजार को बंद रखा।

आतंकी हमले के विरोध में सामाजिक संगठनों ने शहर एवं ग्रामीण अंचल में जगह-जगह प्रदर्शन किया। इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों में भी व्यापारियों सहित सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी,श्रीनगर,खटीमा,ऋषिकेश आदि शहरों में शहरवासियों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर केंद्र सकरार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष आशीष मित्तल व महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि, “देहरादून पेट्रोल पंप वेलफेयर एसोसिएशन ने भी शहीद सैनिकों के शोक में पांच घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रखा। देहरादून, विकासनगर, मसूरी के पेट्रोल पंप सुबह नौ से दोपहर तक बंद रहा।”

पुलवामा की घटना के विरोध में शनिवार को चमोली जिले के सभी शहरों के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं, जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी के साथ अमर शहीदों के बलिदान को याद रखेगा हिंदुस्तान के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। कहीं पाकिस्तान के झंडे, तो कहीं पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश दर्ज किया गया।

पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को चमोली जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लोग हाथों में तिरंगा लिये सडकों पर उतरे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन के साथ ही झंडा फूंकते नजर आए।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में व्यापारियों, आम नागरिकों, महिलाओं, बच्चों ने शनिवार को जुलूस निकाल कर पुलवामा की घटना का विरोध कर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। वहीं, जोशीमठ, चमोली, हल्दापानी, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, थराली, गैरसैण आदि स्थानों पर भी बाजार बंद रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए पाकिस्तान का विरोध कर सरकार से मांग की गई कि इस घटना का कठोर जवाब दिया जाए।