शहादत को सलाम:ढाई वर्ष के बेटे ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि

0
816

देहरादून/खटीमा, उत्तराखंड के ऊधमस‍िंह नगर के रहने वाले शहीद वीरेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर मोहम्मदपुर भुड़िया स्थित उनके घर पहुंचा। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद वीरेंद्र सिंह को अंतिम संस्कार गांव के ही प्रतापपुर नगला श्मशान घाट पर दी गई, ढाई वर्ष के बेटे बयान ने अपने पिता के शव को मुखाग्नि दी।

शनिवार को शहीद सिंह राणा का पार्थिव शरीर जब खटीमा पहुंचा तो श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। इस मौके पर परिजनों में मातम छाया हुआ था। बेटे को गोद मे पकड़कर जब मुखाग्नि देने के लिए ले जाया गया तो वहां हर किसी ली आंखें छलक पड़ी। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

सीआरपीएफ अफसर हेमन्त कुमार ने शहीद के पिता दीवान सिंह को सांत्वना दी। बॉक्स न खोले जाने की वजह से पत्नी रेनू अपने जीवनसाथी के आखिरी दर्शन भी नहीं कर सकी। ‘बीरेंद्र जिंदाबाद, बीरेंद्र अमर रहे’ के नारों से गांव गूंज रहा है। हजारों की तादाद में लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के बीरेन्द्र सिंह राणा के मोहम्मदपुर भूड़िया खटीमा स्थित आवास पर जाकर शहीद बीरेन्द्र सिंह राणा को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि, “हमे अपने वीर जवानों पर गर्व है। पुलवामा आतंकी हमले में हमारे दो वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश इन शहीदों के परिजनों के साथ है।” 

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद के साथ ही उनके आश्रितों को उनकी योग्यता के आधार पर सेवायोजित किया जायेगा।” उन्होंने कहा है कि हमारे इन जवानों का बलिदान बेकार नही जाने दिया जायेगा।

खटीमा के मोहम्मदपुर भुड़िया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह राणा (35) की शहादत की सूचना उनके भाई जयराम को शुक्रवार सुबह मिली। वीरेंद्र की शहादत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। वीरेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बड़े भाई जयराम राणा और राजेश हैं।

मुख्यमंत्री के साथ सांसद भगत सिंह कोश्यारी, क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी, विधायक प्रेम सिंह राणा ने भी शहीद बीरेन्द्र सिंह राणा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की।

सीआरपीएफ जवानों की शहादत के चलते शनिवार से रुद्रपुर में शुरू होने वाले पांच दिवसीय स्प्रिंग कार्निवल को स्थगित कर दिया है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार से रुद्रपुर में शुरू होने वाले 5 दिवसीय स्प्रिंग कार्निवल का सीएम को शुभारंभ करना था।