अनाथ बच्चों के साथ मनाया शहीद मेजर चित्रेश का जन्मदिन

0
534

देहरादून, मेजर चित्रेश का जन्मदिन यूं तो हर बार उनका परिवार पहले से ही बाल वनीता आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ मनाते आया है, लेकिन पुलवामा अटैक में 16 फरवरी 2019 को शहीद हुए मेजर चित्रेश का जन्मदिन आज पूरे परिवार ने भले ही बाल वनीता आश्रम में ही मनाया हो लेकिन आज पूरे परिवार की आंखे नम थीं, हों भी क्यों न जिस परिवार ने अपना जवान बेटा खो दिया हो उसका दर्द कभी ना भुलाये जाने वाला दर्द है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा अटैक ने कई घरों के चिराग़ बुझा दिए, किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी की मांग का सिंदूर मिट गया। पुलवामा हमले के समय मेजर चित्रेश कुछ ही दिनों बाद अपने घर मे ख़ुद की शादी के लिए आने वाले थे लेकिन नौशेरा सेक्टर में 16 फरवरी को बॉम्ब डिफ्यूज करते हुए चित्रेश शहीद हो गए। परिवार का चित्रेश की शादी का सपना अधूरा रह गया, बस अब परिवार के पास बची हैं तो उनकी यादें।

मेजर चित्रेश के पिता, मां, बहन और परिवार वालों ने आज उनका जन्मदिन बाल वनीता आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ मनाया और अपने बेटे को याद किया।

चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट ने नम आंखों से कहा कि उनकी कमी हमे हमेशा खलेगी पर हमें अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी है कि वो देश के काम आया, हालांकि उसकी कमी आज भी पूरा परिवार महसूस करता है ।आज भी उनके नाम से हमे लोग जानते हैं।