शहीद सूरज को अंतिम विदाई के लिए उमड़ा जन सैलाब

0
778

गोपेश्वर। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के फलोटा गांव का लाल सूरज सिंह तोपाल जम्मू-कश्मीर के पुलगांव में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे, जिनके पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान शनिवार को उनके गांव फलोटा पहुंचे। जहां पर हजारों की संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए खड़े थे। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया।
फलोटा गांव के नारायण सिंह व विमला देवी का इकलौता पुत्र सूरज दो साल पहले राष्ट्रीय राइफल्स में भर्ती होकर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। गुरुवार को सूरज की शहादत की सूचना पाने के बाद से उनके परिजन व पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार को सेना के जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव पहुंचे। जहां पर लोगों ने नम आंखों से शहीद को अपनी अंतिम विदाई दी। गांव से शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट कर्णप्रयाग अलकनंदा के तट पर लाया गया। गांव से लेकर कर्णप्रयाग तक शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों को हुजुम उमड़ पड़ा हर ओर से सूरज अमर रहे के नारों से गुजांय मान हो रहा था। कर्णप्रयाग में सेना के साथ ही राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद को अपनी अंतिम विदाई दी।