शहीद मेजर चित्रेश के पिता बोले: पाक से अब पूरा हिसाब हो

0
676

देहरादून, आजादी से लेकर अब तक की लड़ाई में वीर भूमि उत्‍तराखंड के जवानों की वीरता का लोहा सभी ने माना है। हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्‍तराखंड के चार वीरों ने शहादत दी। अब भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई एयर स्‍ट्राइक से उत्‍तराखंड में जश्‍न का माहौल है। खुशी में लोग सड़कों में निकले आतीशबाजी की और तिरंगा लहराया। शहीदों के पिता के इस कार्रवाई को सही बताया। शहीद मेजर चित्रेश बिष्‍ट के पिता एसएस बिष्‍ट ने कहा कि इसे जारी रखना चाहिए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करना आतंक को पनाह देने वाले इस मुल्क के लिए सबक है। हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं के शौर्य, पराक्रम पर गर्व है। ये नया भारत है, जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदीजी के मजबूत हाथों में है।

इस कार्रवाई संतुष्‍ट हैं हम : शहीद के पिता

देहरादून के शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्‍ट ने कहा कि इस कार्रवाई से हम संतुष्‍ट हैं, लकिन यह कार्रवाई बहुत पहले होनी चाहिए थी। यह कार्रवाई जब 40 जवान हमारे एक साथ गुब्‍बारे की तरह उड़ गए, उसी दिन हो जानी चाहिए थी। इस कार्रवाई में देरी हुई है और आज हमें फक्र है कि हमारे वायु सेना वहां जो भी कार्रवाई की है वह रुकनी नहीं चाहिए। यह कार्रवाई नहीं रुकनी चाहिए। पाकिस्‍तानी आर्मी के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त से कार्रवाई होनी चाहिए। अगर एक कार्रवाई हो गई हम बैठ गए तो उससे उन्‍हें कुछ नहीं होने वाला।

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के पिता दीवान सिंह का कहना है कि टीवी में समाचार सुना तो पता चला कि पाकिस्तान के आतंकियों पर वायु सेना के फाइटर जहाजों ने बम गिराया है। इस हमले की खबर सुनने के बाद से बेचैन दिल को कुछ सुकून मिला है। मैं चाहता हूं कि ऐसी बमबारी हो कि दुश्मन कभी पीठ पीछे वार करने की सोचें भी तो  कांप उठे। मेरे शहीद बेटे का बदला पूरा करने के लिए सेना को सेल्यूट करता हूूं।