मैरी कॉम ने मां बनने के बाद भी खेल के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है : रिजिजू

0
729

नई दिल्ली,  खेल मंत्री किरण रिजिजू ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली अनुभवी मुक्केबाज मैरी कॉम की तारीफ की है।

रिजिजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैरी कॉम ने तीन बच्चों की मां बनने के बाद भी खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।”

36 वर्षीय मैरी कॉम ने गुरुवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया कर लिया है। उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी।

खेलमंत्री ने कहा, “मैरी कॉम ने विश्व चैम्पियनशिप में फिर से देश के लिए पदक पक्का किया है, वह पहले ही छह विश्व चैंपियनशिप खिताब जीत चुकी हैं। वह एक किंवदंती हैं, जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है।”

उल्लेखनीय है कि 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही प्रतियोगिता में भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। इसी के साथ मैरी कॉम का 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा।