विश्व महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंची मैरीकॉम

0
760

नई दिल्ली,  भारत की अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मैरीकॉम ने 48 किग्रा भारवर्ग मुकाबले के क्वार्टरफाइनल में चीन की यू वू को शिकस्त दी। मैरी कॉम की इस जीत के साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत का एक पदक पक्का हो गया है।

मैरीकॉम ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यू वू को 5-0 से (30-27, 29-28, 30-7, 29-28 और 30-27) से शिकस्त दी। इससे पहले पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने 48 किग्रा में कजाखस्तान की ऐजरिम कासेनायेवा को 5-0 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरी ने 5 बार स्वर्ण पदक हासिल किया है।