फाइनल में पहुंचीं मैरीकॉम, रचा इतिहास

0
1124

नई दिल्ली, विश्व महिला मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचकर भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने इतिहास रच दिया है। मैरीकॉम ने सातवीं बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा बार विश्वकप मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं।

मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया। मैरीकॉम ने ह्यांग मी को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में चीन की यू वू 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम का यह 7वां पदक होगा। उनके छह पदकों में पांच स्वर्ण और एक रजत पदक है। मैग्निफिसेंट मैरी के नाम से मशहूर मणिपुर की मुक्केबाज अगर शनिवार को स्वर्ण जीतने में कामयाब होती हैं, तो वो क्यूबा के फेलिक्स सैवॉन की बराबरी कर लेंगी। अब मैरी कॉम का अगला मुकाबला फाइनल में शनिवार को यूक्रेन के हना ओखोटा से होगा।