`मसालों के बादशाह’ महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

0
523
धर्मपाल गुलाटी
मसाला बनाने वाली कंपनी एमडीएच समूह के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार सुबह निधन हो गया। महाशय धर्मपाल गुलाटी पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
उनके निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य प्रमुख हस्तियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान स्थित सियालकोट में हुआ था। उनका जीवन बहुत संघर्षमयी रहा। उन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई के बाद स्कूल छोड़ दिया और पिता की मदद से व्यापार शुरू किया। उन्होंने पंद्रह साल की उम्र तक तांगा चलाने से लेकर साबुन बेचने तक लगभग 50 काम किए। देश के विभाजन के बाद वे दिल्ली आ गए और नये सिरे से अपनी जिन्दगी शुरू की। उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद मसाला बनाने वाली कंपनी एमडीएच का साम्राज्य खड़ा किया।