उत्तराखंड : देहरादून में बिना मास्क के घूमे तो होगा 500 रुपये का जुर्माना

0
278
कोरोना
FILE/Representative

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ दून स्कूल के कई बच्चों में कोरोना पाया गया है। कोरोना के इस बढ़ते प्रकरण को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने अब मास्क की अनिवार्यता कर दी है। देहरादून में जो बिना मास्क के दिखेगा, उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को जारी अपने इस आदेश में कहा है कि कोरोना से बचने के लिए हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है। इस आदेश में कहा गया है कि शहर में कोरोना बढ़ रहा है, ऐसे में मास्क जरूरी है। गत 24 घंटों में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी शामिल हैं। साथ ही दून स्कूल के कई छात्रों को भी कोरोना हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित सभी लोगों को एकांतवास की सलाह देते हुए उनके सहयोगियों और मिलने-जुलने वालों का भी चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी देहरादून ने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है कि वह सुनिश्चित कराएं कि शहर में कोई व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश भी दिया है कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उसका चालान किया जाए। लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कड़ाई से मास्क लगाने का निर्देश दिया है।