विधायक जोशी को माता मंगला ने बांधी राखी

0
702

पूर्व कैनाल रोड स्थित लक्जरी फार्म में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की बहनों के साथ रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को सार्वजनिक तौर पर मनाया गया। हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने विधायक जोशी को राखी बांधी और संस्था के माध्यम से मसूरी क्षेत्र में हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं स्थानीय भाजपा परिवार की ओर से आयोजित होने वाला सार्वजनिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। समारोह के दौरान लोक कलाकारों द्वारा कुमांऊनी, गढ़वाली तथा गोर्खाली मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। माता मंगला द्वारा विधायक जोशी को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा के बंधन की औपचारिक शुरूआत की। विधायक जोशी एवं भाजपा परिवार ने मसूरी भाजपा की ओर से माता मंगला का अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित भी किया। वहीं विधायक जोशी द्वारा अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर तथा तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि पहुॅची हंस कल्चर सेंटर की संस्थापिका एवं आध्यात्मिक माता मंगला एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर अपने सम्बोधन में कहा कि विधायक गणेश जोशी के निमंत्रण को स्वीकार कर यहां आई तथा उनके प्रति आपके इस स्नेह को देख कर अत्यधिक आनन्द आया। आप बहनें धन्य हैं कि आपको गणेश जोशी जैसा विधायक तथा भाई मिला है।

शहीद सैनिकों की शहादत को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक जोशी की पहल तथा हंस फाउंडेशन सहयोग से निर्मित शहीद द्वारों का भी जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। उन्होनें आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले रक्षाबंधन से पूर्व यह अस्पताल बन कर तैयार हो जाएगा। बताया कि हंस फाउंडेशन देश में 24 राज्यों में सामाजिक सहयोग कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड में कोटद्वार के पास सतपुली में 200 बेड का अस्पताल बन कर तैयार हो चुका है, हरिद्वार के बहादराबाद में हंस आई हाॅस्पिटल सेवाएं देना प्रारम्भ कर चुका है, हल्द्वानी में केंसर अस्पताल बन रहा है।