पिथौरागढ़ खाई में गिरी मैक्स, तीन की मौत, एक घायल

0
893
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मदकोट में एक मैक्स वाहन सोमवार देर रात गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू चलाकर कर सभी को खाई से बाहर निकाल लिया है। घायल को मदकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 10:45 बजे हुआ। मैक्स वाहन (यूके 5टीए2013) मदकोर्ट से मुनस्यारी के चली थी। मदकोट के पास ही 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई है।
मरने वालों में रविंद्र रावत (30) पुत्र कुंदन सिंह उम्र निवासी मदकोट तहसील मुंसियारी, ध्रुव (18) पुत्र रतन राम निवासी बोना तहसील मुंसियारी, हरीश बिष्ट पुत्र पान सिंह निवासी निरतोली तहसील मुंसियारी की मौत हो गई है। जबकि सूरज पालीवाल (19) पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम बांसा तहसील मुंसियारी घायल है। उसका उपचार मदकोट अस्पताल में चल रहा है।