मैक्स वाहन अलकनंदा नदी में समाया, तीन घायल बाकि की खोज जारी

0
725

जवाड़ी बाईपास,रुद्रप्रयाग में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौक़े पर है। रेस्क्यू टीम द्वारा तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला गया है। तीनों घायलों को उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। एहतियात के तौर पर बाईपास से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक़, एक मैक्स वाहन वन विभाग कार्यालय के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। वाहन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भारी बारिश के कारण आज अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। जिससे रेस्क्यू और पुलिस टीम को सर्च ऑपरेशन करने में दिक़्क़तें हो रही हैं। वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फ़िलहाल तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौक़े पर ही हैं। एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।