सड़क पर मैक्स वाहन पलटा, एक की मौत, छह घायल

0
468
झील
Representative Image
गोपेश्वर। चमोली जिले के गौचर-सिदोली मोटर मार्ग पर गुरुवार को एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सात लोगों में से एक की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेज दिया गया है। जबकि अन्य पांच लोगों को हल्की चोंटे आयी हैं।
पुलिस के अधिकारी ने बताया की सिदोली से गौचर आ रहा एक मैक्स वाहन गुरुवार सुबह बौंला गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन में सवार सात लोग घायल हो गये। दो गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर लाया गया, जिसमें से अशोक सिंह पुत्र प्रेम सिंह चौधरी,ग्राम खरसांई (23वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य गंभीर घायल दीपक पुत्र रूप चंद्र को हायर सेंटर बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य पांच पर हल्की चोंटे आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के कुछ घंटों बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।