मेयर व चेयरमैन के 13 और वार्ड के 232 पदों पर परिणाम घोषित

0
648

देहरादून,  प्रदेश में मेयर और चेयरमैन के पद पर 13 सीट और वार्ड मैंबर के पद पर 232 पदों पर परिणाम घोषित हो चुका है। उत्तराखंड में सभासदों,पार्षदों की सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी है। अब तक 203 सीटों पर निर्दलीय सभासद विजयी, जबकि 79 पर भाजपा सभासदों की जीत। 43 पर कांग्रेस सभासदों की जीत हुई।

देहरादून में मेयर पर भाजपा के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अनिता शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी अनु कक्कड़ आगे चल रहे है। हल्द्वानी में कांग्रेस के सुमित को मिली बढ़त। पहली बार बनी नगर पंचायत उत्तरकाशी के नौगांव में लहराया कमल, भाजपा प्रत्याशी शशिमोहन राणा 741 वोटों से जीते।