(देहरादून) एमबीबीएस की सीटों की खरीद फरोख्त, प्रवेश परीक्षाओं के पेपर लीक मामले और बिना मान्यता के ही मेडिकल कोर्स में दाखिला देने जैसे दर्जनों मामले बीते कुछ वक्त में समाने आ चुके है। ऐसे में एक बेहतरीन डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों के साथ ऐसी धोखाधड़ी की घटनाएं न हों, इसके लिए एमसीआई भी बेहद गंभीर है। इसी को देखते हुए एमसीआई ने नोटिस जारी करते हुए नीट पीजी प्रवेश परीक्षा सफल करने वाले छात्र-छात्राओं को बिना मान्यता के कॉलेजों में दिखला न लेने की ताकीद की है।
मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के एपेक्स मेडिकल रेगूलेटर यानि शीर्ष चिकित्सा नियामक द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों से पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने में सतर्कता बरतने को कहा है। काउंसिल का कहना है कि छात्र ऐसे किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने से परहेज करें तो एमसीआई द्वारा मान्य नहीं हैं। मेडिकल काउंसिल ने ऐसे पाठ्यक्रमों के बारे में भी छात्रों के लिए चेतावनी जारी की, जो कुछ संस्थानों द्वारा पेश किए जाते हैं। लेकिन वास्तव में काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। काउंसिल ने सीएमएस और ईडी/सीएमएस डिप्लोमा कोर्स और कम्युनिटी मेडिकल सर्विसेज एंड एसेंशियल ड्रग्स जैसे पाठ्क्रमों को चिह्नित करते हुए मान्यता न होने की बात भी साफ की है। इसके साथ ही काउंसिल ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह देते हुए ऐसे सभी कोर्स को लेकर सतर्कता बरतते हुए मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में ही दाखिला लेने की सलाह दी है। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त कोर्स की जानकारी वेबसाइट पर भी अपलोड की है। छात्र संबंधित कोर्स की जानकारी एमसीआई की वेबसाइट पर लोगइन कर प्राप्त कर सकते हैं।