क्या है खास एमडीडीए के विशेष ट्री गार्ड में?

0
890
स्मृतिवन के सौंदर्यीकरण के साथ प्रचार प्रसार के भी होंगे प्रयास 
लाल पानी बीट के कक्ष संख्या दो में बाईपास हरिद्वार- ऋषिकेश राष्ट्रीय राज मार्ग के समीप स्थित स्मृतिवन का शीघ्र ही सौंदर्यीकरण के साथ-साथ वन के विकास का प्रचार प्रसार होगा। यह जानकारी आज स्मृतिवन के संरक्षण का कार्य देख रहे अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने दी।
उन्होंने बताया कि गत 23 अक्टूबर को जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून जो कि जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष भी हैं ,से स्मृतिवन के विकास में धनाभाव की जानकारी देते हुए प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया था। जिलाधिकारी सी .रवि शंकर ने संज्ञान लेते हुए एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) से स्मृतिवन के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के लिये सहयोग करने को कहा था। इस क्रम में एमडीडीए ने दो सौ ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी।
जिलाधिकारी के आदेश पर ट्री गार्ड का विशेष डिजाइन तैयार कराया गया है। इस ट्री गाड की विशेषता यह है कि इस पर उस व्यक्ति की फोटो भी चस्पा की जाएगी जिनकी स्मृति में पौधा रोपित किया गया है। इसके साथ ही ऋषिकेश स्थित इस स्मृतिवन की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी देहरादून ने नगर निगम को निर्देशित किया गया है।
नगर निगम ऋषिकेश की ओर से बायोटॉयलेट की भी व्यवस्था की जा रही है। एमएनए नरेंद्र सिंह क्वीरियाल का कहना है कि सीएसआर (कम्पनी शोसियल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत कुछ कम्पनियों से बात चित करके बुजुर्गों के बैठने के लिए स्मृतिवन में बेंच लगाई जाएंगी।
शनिवार को आयोजित जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी पी के पाण्डेय,उप प्रभागीय वनाधिकारी बी बी मार्तोलिया, संदीप कश्यप,परियोजना प्रबन्धक नि० एवं अनु० इकाई (गंगा)पेयजल निगम ऋषिकेश,नगर निगम ऋषिकेश के ई ओ विनोद लाल, उपस्थित थे।