एमडीडीए ने तीन अवैध कॉम्प्लेक्स किए सील

0
517
ऋषिकेश,  ऋषिकेश क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए हो रहे अवैध व्यवसायी कॉम्प्लेक्स  निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सक्रिय हो गया है।  प्राधिकरण ने ऋषिकेश आम बाग तथा शहरी क्षेत्र में गुरुवार को तीन कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया। जिसके बाद फ्लैट खरीदने वालों ने खलबली मच गई।
मसूरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने ऋषिकेश क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे दो कॉम्प्लेक्स चंद्र बत्रा व एक मनीराम रोड पर रजत नारंग को सील कर दिया। प्राधिकरण के सचिव श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में जो भी अवैध भवनों का निर्माण किया जाएगा उनके खिलाफ प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसी श्रृंखला में यह कार्रवाई की गई है। बताया कि ऐसे भवनों और कॉम्प्लेक्स को प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी दिया गया था। लेकिन निर्माणकर्ताओं द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
शर्मा ने बताया कि भरत बिहार में स्थिति मानव जोहार, रजत नारंग, सचिन चोपड़ा के विरुद्ध कार्रवाई की जानी थी लेकिन यहां सभी ने उच्च न्यायालय से स्टे आदेश प्राप्त किया हुआ है। कार्यवाही करने वालों में मनोज जोशी, संदीप अग्रवाल , महावीर सिंह धर्म सिंह , तहसील से नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।