नई दिल्ली। साजिद नाडियावाला पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल की शूटिंग कैंसिल कर दी, जिसके बाद साजिद ने भी ट्वीटर पर पोस्ट लिखकर फिल्म ‘हाउसफुल-4’ का निर्देशन छोड़ने के फैसले की जानकारी दी है। साजिद ने कहा कि वह अपने आपको जब तक निर्दोष साबित नहीं कर देते, वह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।
साजिद ने अपने ट्वीट में कहा, ”मुझ पर जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उसके बाद से मेरे परिवार, ‘हाउसफुल-4’ के निर्माता और अभिनेता पर बहुत दबाव है, इसलिए मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं फिल्म की ‘डॉयरेक्टियल पोस्ट’ से हट जाऊं, जब तक कि मैं अपने आपको निर्दोष न साबित कर दूं।‘ साथ ही साजिद ने यह भी कहा कि मेरी मीडिया के मित्रों से अनुरोध है कि जब तक सही बात सामने नहीं आ जाती, वह किसी भी तरह के निर्णय पर न पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि साजिद नाडियावल पर तीन महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया जिसमें से दो महिला पत्रकार हैं और एक एक्ट्रेस है।
उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार ने आज ट्वीट कर कहा कि मैं बीती रात को वापस आया हूं। इस समय चल रहे ‘मी टू’ कैंपेन की सभी खबरों को पढ़ा, जिसके बाद मैं बहुत आहत हुआ हूं। उन्होंने लिखा कि मैंने हाउसफुल के निर्माताओं से अनुरोध किया कि वह हाउसफुल की शूटिंग कैंसिल कर रहे हैं, जब तक इस मामले में साजिद खान की जांच पूरी नहीं हो जाती है। मैं ऐसे किसी व्यक्ति के साथ तब तक काम नहीं करूंगा, जब तक उन पर लगे यौन शोषण के मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता है।
ट्विंकल खन्ना ने भी एक ट्वीट कर ‘मी टू’ अभियान का समर्थन करते हुुए कहा कि सोशल मीडिया पर कई महिलाओं की आपबीती पढ़कर हैरान हूं। इन्हें किन हालातों से गुज़रना पड़ा है। हाउसफुल की पूरी टीम को इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। इस मुद्दे को ऐसे छोड़ना सही नहीं होगा।