देहरादून, देहरादून में भारतीय सेना के 15 अधिकारी और 26 सेनिको को उनकी बहादुरी और देश के लिए विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किये गए।जनरल ऑफिसर वेस्टर्न कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने पुरुस्कार वितरित किये।देश के अलग अलग सेक्टर्स में भारतीय सेना के जाबाज अधिकारी और कर्मचारी अच्छे कार्यों पर सम्मानित किया गया।एक पुरुस्कार समारोह में एक मरणोपरांत पुरुस्कार भी शामिल रहा।
भारतीय सेना के 15 अधिकारी और 26 सिपाही को वेस्टर्न कमांडिंग इन चीफ आरपी सिंह पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया,अलग अलग सेक्टर्स में तैनात जांबाज अधिकारियों को इस सम्मान से नवाजा गया।11 हजार फीट की ऊँचाई पर भारी बर्फबारी में अपनी ड्यूटी करने वाले शहीद अमनदीप सिह को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया उनका ये मैडल उनके पिताजी ने ग्रहण किया।मैडल पाने वालों में मेजर नीरज कुमार 4 गोरख राइफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुरुक 4 मद्रास रेजिमेंट बटालियन को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
मेजर कृष्णा दत्त तिवारी को सेना मेडल से सम्मानित किया गया,मेजर रोहित शुक्ला को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया तो मेजर नीतीश त्यागी को सेना मेडल मेजर अमन कुमार राष्ट्रीय बटालियन को सेना मेडल,मेजर शक्ति नंदन त्रिपाठी 2 बटालियन नागा रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।कैप्टन अखिल राधा कृष्णन 6 गढ़वाल रायफल को सेना मेडल,सूबेदार रविन्द्र कुमार राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल,सूबेदार त्रिलोक सिंह 3 बटालियन जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
सूबेदार राम निवास गुर्जर राजपूत रेजिमेंट्स को सेना मेडल से सम्मानित किया गया,सू बेदार मोहमद याकूब खान राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल, सूबेदार सुनील कुमार गोरखा रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। नायब सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद पैराशूट रेजिमेंट को सेना मेडल,नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह 1 पैराशूट बटालियन को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। नायब सूबेदार हरीश कुमार पीके 4 बटालियनमद्रास रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया, नायब सूबेदार सुंदर पाल सिंह महर रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया,नायब सूबेदार अनिल थापा राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।नायक सनी ठाकुर राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल,नायक सुनील कुमार राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया,
हवलदार यम बहादुर गोरखा रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
हवलदार इन्द्रबेस पैराशूट रेजिमेंट को सेना मेडल नायक रमेश कुमार जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया,नायक राजेन्द्र कुमार ,राजपूत रेजिमेंट को सेना मैडल,लांस नायक सतेंद्र सिंह राजपुताना रायफल को सेना मेडल, लांस नायक जगताप सिंह पंजाब रेजिमेंट को सेना मेडल,सिपाही कुलविंदर सिंह राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल,रायफलमैन रमेश सिंह धामी जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल,रायफलमैन रूपेंद्र प्रधान जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल,नायक रईस अहमद लोन राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल,नायक सुनीत कुमार 3 बटालियन राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल, लांस नायक रवि सिंह 3 बटालियन राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल,शैपर अमनदीप सिंह को मरणोपरांत सेना मेडल,मेजर जनरल हरविजय सिंह को उत्कृष्ठ लेखन के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
वेस्टन कमांडेंट इन चीफ आर. के सिहं ने सेना में महिलाओं की एंट्री पर कोर्ट के फैसले को काफी अच्छा बताया और कहा कि निश्चित रूप से इससे सेना को मजबूती मिलेगी और उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी और निश्चित रूप से ये फैसला सेना के लिए काफी अच्छा कदम है।वही चीन और पाकिस्तान की सीमा की चुनोती से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है क्योंकि ये कोई नया खतरा नही है क्योकि इससे हम पहले से वाकिफ हैं जिसके लिए सेना की भरपूर तैयारियां की गई है सेना दोनो फ्रंट पर तैयार है,वही सेना के परिवारों को भी पूरा सहयोग सेना की तरफ से मिलता रहता है।