डीएम की कार्रवाई से खफा मेडिकल दुकानदारों ने की अनिश्चितकाल हड़ताल

0
805

जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा रुड़की के मेडिकल स्टोर को सीज करने के बाद पूरे जिले में मेडिकल एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। एसोसिएशन का कहना है कि वे प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ अब पूरे प्रदेश में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

ज्ञात हो कि जिला मेडिकल एसोसिएशन के महामंत्री संजय गोयल की रुड़की स्थित दुकान पर डीएम दीपक रावत ने छापेमारी की थी। उस दौरान फार्मासिस्ट दुकान पर मौजूद नहीं था। ऐसे में डीएम दुकान को सील कर उसका लाइसेंस साथ ले गए।

इस प्रकरण पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि, “इस कार्रवाई के खिलाफ पूरे जिले के मेडिकल स्टोर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।”

वहीं मेडिकल स्टोर की अचानक स्ट्राइक से आम जनता दवा के लिए परेशान है। लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर बंद होने से मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। जगह-जगह घूमने पर भी कहीं दवा नहीं मिल रही है।