मीरा कुमार ने सोशल मीडिया से की प्रचार की शुरूआत

0
788

राष्ट्रपति चुनाव की विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अपने प्रचार की शुरूआत से सोशल मीडिया से कर दी है। हालांकि वो बुधवार पूर्वाह्ल ग्यारह बजे संसद भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी तथा 30 जून राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आश्रम साबरमती से अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी ।

इससे पहले मीरा कुमार ने ट्विटर और फेसबुक पर अपना अकाउंट खोल लिया है। मौजूदा दौर में ‘बिहार की बेटी’ की उपमा से अलंकृत मीरा कुमार ईद के मौके पर अपना अकाउंट खोलते हुए सबसे पहले ईद की मुबारकबाद दी।
24 घंटे के अंदर ही उनके समर्थकों के लाइक और कमेंट्स भी आने लगे हैं। मीरा कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दिये अपने परिचय में लिखा है राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, 5 बार की सांसद रह चुकी। वहीं, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर परिचय में लिखा है- @MeiraKumarOfficial। दोनों अकाउंट में उन्होंने अपने समर्थकों से उन्हें फॉलो करने के लिए कहा है।
अकाउंट खोलने के 24 घंटे के अंदर ही मीरा कुमार के फेसबुक पेज को 439 लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया है। साथ ही 423 लोगों ने पेज को लाइक किया है। मीरा कुमार ने अपनी तीन तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। वहीं, उनके ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने मात्र तीन ट्वीट किये हैं। उनके तीन ट्वीट पर ही उनके फॉलोअरों की संख्या 2601 हो गयी है।
मीरा कुमार सोशल मीडिया में काफी सक्रिय दिख रही हैं। उन्होंने 27 जून, 2017, दिन मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस करने की जानकारी भी ट्वीट और फेसबुक के जरिये भी दी थी। जिसमें उन्होंने खुद के ऊपर लगाये जा रहे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए यह भी कहा कि यह उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश है ।