चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा की हुई बैठक

0
684

गोपेश्वर। चमोली जिले की हिमाद समिति के तत्वावधान में चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें समुदाय में चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालने वाले मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगवाने के लिए सरकार से मांग करने की बात कही गई।

बैठक में सिगरेट और तंबाकू उत्पाद के व्यापार एवं उत्पादों का प्रदर्शन व 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को मादक द्रव्य या पदार्थ बेचना व मंगवाने के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने की बात कही गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी के द्वारा सामूहिक प्रयास किये जाने अति आवश्यक है। बैठक के बाद नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई। बैठक में हिमाद के उमाशंकर बिष्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रभा रावत, नीरज नेगी, दीपक रावत, विक्रम रावत, सुभाष, भागीरथी आदि ने अपने विचार रखे।