गोपेश्वर। हिम क्रीड़ा स्थली औली में 26 फरवरी से होने वाले नेशनल अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शनिवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त बीवीआर पुरुषोत्तम ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
औली में संपन्न बैठक में गढवाल मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि शीतकालीन खेलों के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड के सीएम सहित जिले के तीनों विधायको को आमंत्रित किया गया। बैठक में सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों ने खेलों के दौरान उनके उच्च अधिकारियों के आने की बात कही। उत्तराखंड के और बहार से आने वाले खिलाडियों और आयोजन में पहुंचने वाले वीपीआईपी का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया जाए इसके भी निर्देश दिए। बैठक में यातायात, सड़क, खराब मौसाम को देखते हुए प्रशासन की व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, यातायात एवं शांति व्यवस्था, रोप-वे, चीयर लिफ्ट, स्वास्थ्य, स्वच्छता, तकनीकी, कंट्रोल रूप की व्यवस्था, उद्घाटन आयोजन को लेकर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था समेत अनेक कमियों को दूर करने और व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए। औली जोशीमठ सड़क को खेल के दौरान बाधित न हो और हर समय जेसीबी सड़क खोलने के लिए तैनात रखने के निर्देश लोक निर्माण विभाग दिए।
बैठक में औली में शीतकालीन खेलों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने जिला प्रशासन की तैयारियों से गढ़वाल आयुक्त को मुखातिब कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक चमोली यशवन्त सिंह चैहान ने यातायात को लेकर पुलिस की व्यवस्था के बारे में भी बताया। औली शीतकालीन खेलों में जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, आईटीबीपी और सेना की टीम प्रतिभाग करेंगे। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास से इस बार औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल कराए जा रहे हैं। औली में इस बार रिकार्ड बर्फवारी हुयी है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, अपर जिलाधिकारी चमोली मोहन सिंह बर्निया, उपजिलाधिकारी जोशीमठ योगेंद्र सिंह, जीमवीएन प्रबंधक सुशील पंवार, अंतर्राष्ट्रीय स्कीयर्स विवेक पंवार, अजय भट्ट आदि मौजूद थे।