सी.पी.यू कर्मियों की कार्य समीक्षा बैठक

0
794

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनपद में नियुक्त समस्त सी.पी.यू कर्मियों की पुलिस कार्यालय देहरादून मे कार्य समीक्षा बैठक ली। उक्त समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली, साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहाँ पर युवाओं द्वारा रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग की जाती है आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

माननीय उच्चतम न्यायालय ने सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूध आवश्यक चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त वाहनों को मोडिफाईड करने वाले मैकेनिकों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र कर उनके विरुद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग पंजीकृत कराने तथा ट्रैफिक के साथ-साथ स्ट्रीट क्राइम पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।