खसरा-रूबेला प्रतिरक्षण अभियान को लेकर हुई, टास्क फोर्स की बैठक

0
923

राष्ट्रीय खसरा-रूबेला प्रतिरक्षण अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने सोमवार को जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिसमें सदस्यों को टीकारण अभियान को संचालित करने के बारे में जानकारी दी गई।

आगामी 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खसरा-रूबेला प्रतिरक्षण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान 09 माह से 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा खसरा-रूबेला टीकाकरण से न छूटें। इसके लिए सभी की जनसहभागिता एवं संबंधित विभागों के सहयोग से शत् प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चत किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से एक से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों टीकाकरण के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. भागीरथी, एसीएमओ एचएस बुदियाल, डॉ. हरीश थपलियाल, डॉ. मुकेश पाॅल आदि मौजूद रहे।