शराब पीने को किया मना तो बरपा हंगमा

0
654

रुद्रपुर, कालोनी के गेट पर शराब पीने से मना करने से आक्रोशित सामिया लेक के सिक्योरिटी गार्ड की दर्जन भर से अधिक बदमाशों ने बंदूक और कारतूस की पेटी लूट ली। विरोध करने पर कर्मचारियों पर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए गेट के प्रवेश कक्ष में जमकर तोडफ़ोड़ की। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और बदमाशों की गिरफ्तारी और बंदूक बरामदगी की दिशा में कोतवाल को जरूरी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद कालोनी प्रबंधकों के अलावा कालोनी वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सामिया लेक कालोनी के प्रबंधतंत्र के सूत्रों के मुताबिक शनिवार की देर शाम करीब छह बजे जीप पर बैठकर कालोनी के गेट के सामने कुछ लोग शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर गालीगलौज कर रहे थे। इसी बीच कालोनी के ही एक युवक अभिषेक ने उन्हें गेट पर खड़ा होकर शराब पीने से मना किया, इस पर तीनों आरोपी उसके साथ गालीगलौज करने लगे। इस पर कालोनी गेट के सिक्योरिटी गार्ड की मदद से अभिषेक ने तीनों को खदेड़ दिया। इसके बाद उक्त तीनों आरोपी अपने करीब दर्जन भर से अधिक साथियों के साथ बाइकों पर सवार होकर पहुंच गए। सभी बदमाश लाठी डंडों से लैस थे। बदमाशों ने आते ही सबसे पहले सामिया लेक के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड धर्मसिंह से उसकी छह कारतूसों से भरी पेटी समेत 12 बोर की बंदूक छीन ली।

सिक्योरिटी गार्ड ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गेट के तीन कर्मचारियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें गेट कर्मचारी गार्ड ओमप्रकाश, सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिनेश सिंह और सुरक्षा कर्मी/गार्ड धर्म सिंह को चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी किसी से शिकायत करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार, शहर कोतवाल तुषार बोरा  ने कालोनी गेट के कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को रात्रि में ही सीसी फुटेज खंगाले।