गांव गांव स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहा है भवान रावत का “मेरा गांव-स्वच्छ गांव” अभियान

0
2893

(चमोली) कंडारा गांव से “मेरा गांव-स्वच्छ गांव अभियान की शुरुआत के बाद इंजीनियर भवान सिंह रावत ने अब दूसरे गांव में भी स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। चमोली के देवली बगड़ गांव में शिव मंदिर में स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए,भवान सिंह ने इस गांव में स्वच्छता की शुरुआत की।इसके बाद शिव मंदिर से लेकर पूरे गांव के सड़कों और गलियो को साफ करके स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव वालों ने यह तय किया है कि महीने में 2 दिन दो-दो घंटे स्वच्छता अभियान चलाकर अपने पूरे गांव को “मेरा गांव- स्वच्छ गांव” बनाएंगे। इस तरह “मेरा गांव-स्वच्छ गांव” कंडारा के बाद दूसरा गांव होगा जिसे इंजीनियर भवान सिंह रावत द्वारा स्वच्छ गांव बनाया जायेगा। इस अवसर पर गांव वालों ने झुमैलो चाचणी आदि नृत्य कर इस अभियान को एक उत्सव के रुप मे मनाया। जो कि एक अलग तरह का स्वच्छता अभियान साबित हो रहा है।

इंजीनियर भगवान सिंह रावत का कहना है- “हमें प्रत्येक काम के लिए सरकार पर निर्भरता को त्यागते हुए अपने गांव, प्रदेश और देश की सेवा करना चाहिए। इस अभियान से जुडकर गांव वाले काफी प्रसन्नचित्त हैं।” इस मौके पर पूरे गांव के बच्चोें, से लेकर महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि गांव के हर परिवार से दो चार लोग आए थे और ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चों ने भी सफाई के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।भवान ने बताया कि गांव में सफाई के बाद अलग-अलग जगहों पर मेरा गांव स्वच्छ गांव का कूड़ेदान भी रखा गया जिससे आगे भी सफाई बनी रहीं।

गैरतलब है ”मेरा गांव स्वच्छ गांव” भवान सिंह रावत द्वारा शुरु किया एक स्वच्छता कार्यक्रम अब तक कंडारी चमोली गांव में ही सीमित था,जिसमें हर परिवार से एक नागरिक हर महीने के पहले और तीसरे रविवार को एक निर्धारित समय पर इकट्ठा होकर पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाता था। लेकिन अब मेरा गांव स्वच्छ गांव ने अपने पंख फैला लिए हैं और भवान सिंह के साथ यह अभियान दूसरे गांव में पहुंच गया है।

आपको बतादें कि मेरा गांव स्वच्छ गांव कार्यक्रम में लोग पहले गांव में सफाई का काम करते हैं उसके बाद इको-फ्रेंडली डस्टबिन को जगह-जगह लगाया जाता है,जिससे आने जाने वाले राहगीर इधर-उधर कूड़ा ना डाले।इसके बाद गांव के रास्तों पर चूना डाला जाता हैं जिससे एक उत्सव का माहौल बनाया जा सके।इस चूने को देखकर आने जाने वाले लोग यह सवाल करते हैं कि गांव में क्या हो रहा तो गांव वाले बड़े गर्व से बताते हैं कि यहां सफाई का काम हुआ है और इससे यह संदेश आगे दूसरे लोगों तक जाता है।

बीते रविवार ग्राम देवली बगड़ (चमोली)  में हुए स्वच्छता अभियान में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें भागा देवी,सोनी देवी, दिव्यांश, संजू राणा, नरेंद्र सिंह राम सिंह राणा, शेर सिंह राणा, कुमारी अंकिता, अंजली आदि ने प्रतिभाग किया