गोपेश्वर, चमोली जिले में पिछले दो दिनों से अपराह्न बाद अंधड के साथ बारिश हो रही है। इससे तापमान में बड़ी गिरावट आ गई है। तापमान में आयी गिरावट के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। अपराह्न बाद गरज के साथ बारिश और तेज आंधी चलने लगी। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लिया।
जिले में शनिवार की शाम से चमोली जिले का मौसम करवट बदल रहा है। अपराह्न बाद अचानक आसमान में बादल घिर रहे है और गरज के साथ बरसने लग रहे हैं। साथ ही तेज आंधी भी चल रही है। ऐसे में पेड़ों को टूटने का खतरा बना हुआ है। इस कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे है, वहीं तेज आंधी और बारीश के कारण तापमान में भी गिरावट आ गई है।
चमोली जिले में इन दिनों आंधी-तूफान व बारिश के चलते इलाके में बार-बार बिजली गुल हो रही है। रविवार को अपराह्न बाद तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली गुल हो गई है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली जिले में पिछले दो दिनों से अंधड़ का असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ रहा है। शनिवार शाम को तेज आंधी के बीच जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विद्युत आपूर्ति ठप हो थी, जो जिसे बाद में सुचारु कर लिया गया था। बताया गया कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विद्युत लाइन पर कई स्थानों पर फाल्ट आने के कारण यह दिक्कत सामने आई। रविवार को भी अपराह्न बाद तेज बिजली गुल हो गई है।