आसमान से बरस रही आग, तापमान 40 के पार

0
662
अलर्ट

हरिद्वार में तापमान में दिनोंदिन हो रहे इजाफे से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में आसमान से बरस रही आग लोगों को झुलसा रही है। अप्रैल के मध्य तक तीर्थनगरी में मौसम सामान्य था। अप्रैल के अंत में मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। पारा 40 पार गया है। लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों को सहारा ले रहे हैं। साथ ही शाम को गंगा के तट पर सुकुन कि तलाश में पहुंच रहे हैं। गर्मी के कारण दोपहर के समय बाजारों की रौनक भी गायब है। मौसम का मिजाज देखकर लगता है कि लोगों को गर्मी अभी और रुलाएगी।

वहीं, लक्सर क्षेत्र के माजरी गांव में रविवार को आंधी के दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में आग लगने से 20 बीघे गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बताया गया है कि रविवार दोपहर के वक्त माजरी गांव निवासी किसान संजय कुमार के गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में आग लग गई। आग ने गन्ने की फसल को चपेट में ले लिया। अंधड़ की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग गांव की आबादी तक पहुंच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।