देहरादून, सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। देहरादून का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस जबकि पंतनगर का तापमान 40.7 रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले दो- तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने के संभावना है साथ ही उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान जंगल की आग फैलने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके इसके लिए संबंधित को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इन दिनों गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तापमान में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है। राजधानी देहरादून में गुरूवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही। जिसके चलते एक बार फिर से पारे में उछाल आया है। तेज धूप व गर्मी से बचाव के लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। घर से बाहर निकलने से पहले पानी की बोतल, फुल बाजू के कपड़े खासकर महिलाएं मुंह पर चुन्नी लपेटे वाह छाते के साथ नजर आई।
राजधानी देहरादून में गुरूवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंतनगर में 40.7 डिग्री, मुक्तेश्वर में 29.8 डिग्री, नई टिहरी में 29 डिग्री, पिथौरागढ़ में 31.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
तीर्थनगरी हरिद्वार में प्रचण्ड गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है । गर्मी से बचने के लिए लोग या तो घरों में कैद रहने को विवश है या फिर उन्होंने गंगा में डूबकी लगा गर्मी से निजात पाने की कोशिश की। तीर्थनगरी में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया।
इस वर्ष गुरुवार अभी तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। पारे के 42 डिग्री पहुंचने पर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली ने कोढ़ में खाज का काम किया। बिजली गुल रहने के कारण लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा।
बुधवार को तीर्थनगरी का तापमान 40 डिग्री रहा। गुरुवार को दो डिग्री की बढ़ोतरी होने के कारण लोग खासे परेशान रहे। शाम के समय लोगों की भारी भीड़ गंगा में तटों व पुलों पर गर्मी से निजात पाने के लिए जुटी रही। इसके साथ ही लोगों ने शीतल पेय पदार्थों का सहारा लेकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश की।