सूरज के तेवर हुए तीखे, पारे में आया उछाल

0
566
उत्तराखंड

देहरादून, सूबे में तेज धूप और गर्मी परेशानी का सबब बन गई है। सूरज की तपिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक पारे में उछाल दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में उछाल देखने को मिल सकता है।

इन दिनों सूरज की तपिश से लोग बेहाल हैं। गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं। सड़कों पर ज्यादातर महिलाएं छाता लेकर निकल रही हैं। शुक्रवार को रूड़की का तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दून व मसूरी में पारा क्रमश: 37 व 25.7 डिग्री पहुंच गया।

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “आने वाले तीन चार दिनों तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा और पारे में उछाल आ सकता है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।”