मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

0
707

ऋषिकेश। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ने महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नगर के विभिन्न स्कूलों की 70 निर्धन मेधावी छात्राओं को शनिवार को ​सम्मानित किया। साथ ही 21 छात्राओं के स्कूल खर्च संगठन की ओर से उठाये जाने की घोषणा की।
संगठन के अध्यक्ष एसके अग्रवाल की अध्यक्षता तथा सचिव डॉ आर एस वी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अनीता मंमगाई तथा एआरटीओ अनीता चमोला, हरिशचंद कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने निर्धन छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने और बचाने के लिए इस प्रकार के जन जागरण आयोजन किए जाने समाज में अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में एआरटीओ डा.अनीता चमोला ने कहा कि यह कार्यक्रम जिस उद्देश्य को लेकर किया गया है वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यदि हम एक बेटी को पढ़ाते हैं तो हम दो परिवारों को नया जीवन देते हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटा या बेटी में कोई अंतर नहीं रह गया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाना चाहिए।
इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक नृत्य व गीतों की सुन्दर प्रस्तुति भी छात्राओं द्वारा दी गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एचपी सिंघल, डॉ. मुकुल, एसके शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, डॉ. सागर सिंह, राम कृष्ण अग्रवाल, एनपी सारस्वत, वेदप्रकाश अग्रवाल, शैलेन्द्र भारद्वाज आदि उपस्थित थे।