मौसम विभाग का अनुमान आने वाले दिनो में बढ़ेगी गर्मी

0
692

(देहरादून) बीते हफ्ते में मौसम में बदलाव देखने के बाद राज्य में मौसम एक बार फिर गर्म होने वाला है। अप्रैल महीने के आखिरी बचे कुछ दिनों में तापमान बढ़ने के आसार है।

मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “आने वाले तीन से चार दिन आसमना साफ रहेगा और चटख धूप खिली रहेगी।लेकिन 30 तारीख की शाम से मौसम बदलेगा और हल्की फूल्की बारिश के आसार है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम के बदलने का असर ज्यादा नहीं होगा लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा।फिलहाल देहरादून का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच चुका है और गर्मी भी चरम पर है।”

बीते हफ्ते में हुई बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में तापमान 5-6 डिग्री नीचे गिर गया था जिससे मौसम सुहाना हो गया था लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बना रहेगा।

25 से 30 अप्रैल के बीच चढ़ेगा पारा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच उत्तराखंड के अनेक स्थानों में अधिकतम तापमान चार से छह डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है, जिससे गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।

हालांकि मई महीने की शुरुआत में वेर्स्टन डिस्टरबेंस की वजह से राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है।