मौसम विभाग ने दी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी

0
495
उत्तराखंड

मौसम विभाग ने अपनी सूचना के तहत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आने वाले दिनों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ जनपदों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग विक्रम सिंह के अनुसार राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ तीव्र से मध्यम और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बीते 24 घंटों में हुई बारिश की जानकारी देते हुए विभाग ने कहा है कि देहरादून में 5.3 एमएम, पंतनगर में 4.3 एमएम, मुक्तेश्वर में 0.2 एमएम और टिहरी में 1.2 एमएम बारिश हुई है।