रजत कपूर पर ‘मी टू’ कैंपेन की मार, मामी फिल्म फेस्टिवल से फिल्म ‘कड़क’ हुई बाहर

0
844

नई दिल्ली,  ‘मी टू’ कैंपेन का समर्थन करते हुए ‘द मुंबई अकेडमी मूवी इमेजेज (एमएएमआई) ने रजत कपूर की फिल्म ‘कड़क’ और एआईबी की फिल्म ‘चिंटू का बर्थडे’ को ’20वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल’ में प्रदर्शित नहीं किए जाने का फैसला किया है। यह जानकारी मामी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

मामी ने कहा है कि हम एक एकेडमी हैं। हम ‘मी टू’ कैंपेन का पुरजोर समर्थन करते हैं। आयोजकों ने कहा कि वह फिल्म समारोह के आगामी संस्करण को कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न एवं दुर्व्यवहार से निपटने के ‘रचनात्मक’ तरीके तलाशने के प्रयास को समर्पित करेगा। महोत्सव के इस संस्करण के साथ शुरू कर हम इस समस्या से निपटने के सकारात्मक एवं रचनात्मक तरीके खोजने के लिए पूरे फिल्म समुदाय को एकजुट करना चाहेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘मी टू’ कैंपेन के तहत अभिनेता एवं निर्देशक रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने इंटरव्यू के दौरान बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले के सामने आते ही रजत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर माफी भी मांगी। रजत कपूर ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, सारी जिंदगी मैं यही कोशिश करता रहा कि एक अच्छा इंसान बन सकूं। हमेशा वही करूं जो सही हो लेकिन मैं थोड़ा बहक गया और मेरे शब्दों और हाव भाव के चलते किसी के दिल को ठेस पहुंची हो, तो मैं अपनी गलती मानता हूं और माफी मांगता हूं।